Breaking News

KGMU : आठ मंजिल रैन बसेरा बनेगा, ONGC और ONGC के मध्य MOU

वेेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 की प्रेरणा व पहल से KGMU मे ONGC के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी फण्ड से 08 मंजिला रैन बसेरे का निर्माण किया जायेगा। मंगलवार को KGMU व ONGC के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किये गये। प्रस्तावित रैन बैसेरे के निर्माण के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती मरीज के तीमारदारों को अब इधर-उधर रात नहीं गुजारनी होगी। इस परियोजना मंे ONGC से 3591 लाख धनराषि प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, ONGC के CSR फण्ड प्रमुख देबाषीष मुखर्जी के साथ KGMU संकाय सदस्य, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इस समय शताब्दी भवन के पास चार मंजिला रैन बसेरा है। इसकी क्षमता 270 बेड की है। यह रैन बसेरा करीब 3850 बेड की क्षमता वाले के0जी0एम0यू0 के तीमारदारों के लिये अपर्याप्त है। अब इस रैन बसेरे में आठ मंजिल का और विस्तार किया जाएगा। इस प्रकार अब लगभग 1100 बेड जु़ड़ने के बाद इसकी क्षमता 1412 बेड की हो जाएगी। प्रस्तावित रैन बसेरे में तीमारदारों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी।

Check Also

अखिलेश यादव ने महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES