Breaking News

लखनऊ को भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए 5 विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलेगा वृहद अभियान : इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

– पहले 15 दिनों तक चिन्हित किए गए 6 हॉट स्पॉट चैराहों व उनसे जुड़े मार्गों पर चलेगा वृहद अभियान, इसके बाद अन्य स्थानों को किया जाएगा चिन्हित
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 अक्टूबर। लखनऊ में भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों तथा बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए उनके चिह्नांकन, पुनर्वासन तथा सामाजिक एकीकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर-निगम लखनऊ, पुलिस विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के माध्यम से 02 सचल निगरानी दल तथा 05 स्थैतिक दलों का गठन करते हुए एक वृहद अभियान का संचालन किया जाना है।
    नगर-निगम लखनऊ में एक बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि उक्त अभियान का प्रथम चरण दिनांक 19.10.2024 से प्रारम्भ होकर अगले 15 दिवस तक संचालित होगा। उक्त अवधि में अभियान का संचालन लखनऊ शहर के अन्तर्गत चिह्नित 05 चैराहे (हॉट स्पॉट) जिसमें हजरतगंज, लाल बत्ती, अवध, इन्दिरागाँधी प्रतिष्ठान, चारबाग चैराहों को शामिल किया गया है।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES