वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य क्रियान्वित किए जा रहे स्पेशल कैंपेन 4.0 का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उत्तर प्रदेश स्थित विभिन्न विभागों द्वारा नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित विभाग पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के साथ ही साथ पत्र सूचना कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, बांदा, झांसी, मैनपुरी, मेरठ, बरेली, आगरा, मुरादाबाद और अलीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की स्वच्छता, सौंदर्यकरण, पौधरोपण एवं रिकॉर्ड प्रबंधन की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान में एक पेड़ मां के नाम गतिविधि के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के विभागों द्वारा उपरोक्त गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्पेशल कैंपेन 4.0 का यह विशेष अभियान 31 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा।
Check Also
UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ
– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …