वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि रविवार से 05 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए संस्कारशाला का प्रारम्भ किया जा रहा है, जो श्रीमती अचिंतयरुपिणी माताजी के दिशा निर्देशन में चलेगी। जिसमें बच्चों की उम्र 05 से 15 वर्ष होगी, कक्षा का दिवस प्रत्येक रविवार समय प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक चलेगा। जिसमें पंजीकरण शुल्क 1000/- मात्र (एक बार) एवं मासिक शुल्क 1000/- मात्र होगा। कक्षा के उपरांत बच्चों के लिए विशेष प्रसादम की व्यवस्था रहेगी।
अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने आमजन से आग्रह किया है कि इस्कॉन, लखनऊ द्वारा प्रारम्भ की जा रही संस्कारशाला में अपने बच्चों का पंजीकरण कराकर उन्हें संस्कारवान बनाने के इस्कॉन, लखनऊ द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सार्थक बनायें।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …