वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बलिया। कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव में दशहरा की रात रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में आपसी तनातनी में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देर रात तक चले बवाल में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस मूकदर्शक बनकर बवाल होती देखती रही। बाद पहुंची कई थानों की फोर्स ने मामला संभाला। पुलिस ने सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि समेत दोनों पक्षों के 26 नामजद समेत 50 से अधिक के खिलाफ खिलाफ हत्या के प्रयास, विधि विरुद्ध जमाव व सेवन सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताते चलें कि खरौनी गांव में बीते कई वर्षों दशहरे के कार्यक्रम व रावण का पुतला दहन होता है। कार्यक्रम गांव की समितियां शक्ति बाबा ज्योति दुर्गा पूजा समिति और टेका बाबा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजन किए जाते हैं। अपने अपने मंच लगाकर शक्ति प्रदर्शन भी होता है। इसी क्रम में एक पक्ष के आमंत्रण पर नगर पंचायत सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू अतिथि बनकर पंहुचे थे। उन्हें आयोजन का मुख्य अतिथि बनाकर सम्मानित किया गया। यह बात दूसरे पक्ष को नागवार गुजरी। जब नीरज सिंह गुड्डू सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करने शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां कहासुनी होने लगी। एक पक्ष डीजे बंद करने के लिए कहने लगा तो दूसरे पक्ष ने मना कर दिया। इसके बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते पूरा पांडाल अखाड़े में तब्दील हो गया। मारपीट में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गए।
बताया गया कि मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनकर बवाल को देखती रही। घंटों बाद इसकी सूचना पाकर सीओ बांसडीह प्रभात कुमार पूरे सर्किल की फोर्स लेकर पहुंचे। इसके बाद आयोजकों ने रावण का पुतला दहन करने से मना कर दिया। दूसरे पक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …