वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ के समक्ष आयोजित भव्य परेड में देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मार्च-पास्ट का अवलोकन किया। परेड में भारतीय सेना, पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड्स तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित और प्रभावशाली मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गई रंग-बिरंगी झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकारों ने समूह नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।
राज्यपाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में जन भवन की ओर से ‘वंदे मातरम्’ की थीम पर विशेष झांकी और बैण्ड प्रस्तुत किया गया, जो परेड का प्रमुख आकर्षण रहा। गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में जन भवन स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय के 37 विद्यार्थियों का बैण्ड अनुशासन, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट संगीतात्मक समन्वय का प्रतीक बना। कठोर अभ्यास के बाद बच्चों ने संतुलित वाद्ययंत्रों और सुसंगठित कदमताल के साथ शानदार प्रस्तुति दी।
‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में प्रस्तुत जन भवन की झांकी राष्ट्रवंदना की सजीव अभिव्यक्ति के रूप में उभरी। झांकी में भारत माता की विराट प्रतिमा, ‘वंदे मातरम्’ से अंकित भारत का मानचित्र, राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय लेखन मुद्रा में तथा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर वाचन मुद्रा में विराजमान दिखाई दिए। विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधानों में सजे बालक-बालिकाओं ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
झांकी में स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जहां ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष के साथ त्याग और साहस की अमर गाथा सजीव हुई। साथ ही चंद्रयान मिशन, ब्रह्मोस, अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों तथा स्वदेशी टैंकों के माध्यम से आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत की वैज्ञानिक और रक्षा उपलब्धियों का प्रभावशाली संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।