Breaking News

स्काईलार्क वल्र्ड में स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। स्काईलार्क वल्र्ड स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम ध्वजारोहण तथा ऊर्जावान व अनुशासित परेड के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक कैप्टन योगेंद्र पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद, प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा सोनी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वीपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करते हुए उनके बलिदानों को नमन किया और वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आहवान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की नृत्य प्रतिभा देखकर दर्शकगणों के मन में आजादी की लहर दुगुनी हो गई । विद्यार्थियों की गायन प्रतिभा ने विद्यालय के प्रागंण को संगीतमय बना दिया। विशेष रूप से, बच्चों द्वारा प्रस्तुत श्पुलवामा अटैकश् का नाट्य प्रदर्शन दर्शकों को भावविभोर कर गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम द्वारा सच्ची देशभक्ति के विषय में जाना। छात्रों की रंगारंग कार्यक्रम व प्रस्तुतियों के पश्चात विद्यालय के सी.ओ. के. वी. हरिहरन ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों को मिठाई और जलपान की व्यवस्था की गई।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES