वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत लखनऊ पब्लिक स्कूल आशियाना में आयोजित मंडलीय गोष्ठी का उद्घाटन मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने किया। उद्घाटन के समय महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश कंचन वर्मा भी उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी ,वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा नंद कुमार एवं राज्य परियोजना कार्यालय की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु मनोविज्ञान शाला प्रयागराज से डॉक्टर नीरा एवं दिव्यांगजन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यशाला आयोजन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ द्वारा किया गया जिसमें बीएसए लखनऊ समेत मंडल के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में मंडलायुक्त द्वारा उन्हें इस बात की सीख दी गई कि शिक्षक के रूप में दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए निरंतर सजग रहने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने की जरूरत है क्योंकि एक शिक्षक केवल एक बच्चे को शिक्षित नहीं करता अपितु वह एक पीढ़ी एक समाज को शिक्षित करता है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा अपने उदबोधन में कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें समावेशी शिक्षा के अंतर्गत उनके दायित्व के महत्व से परिचित कराया तथा उन्हें निरंतर इस दिशा में काम करने की सलाह दी ।उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …