वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ/ मिर्जापुर । मिर्जापुर में मंझवा विधानसभा के उपचुनाव में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा संजय निषाद पर पार्टी के नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेष की मंझवा विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा संजय निषाद लगाातार भाजपा पर दबाव बनाए रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन बताया जा रहा है कि डा संजय निषाद टिकट देने के नाम पर अपने कार्यकताओं का लगातार शोषण कर रहे थे। मंझवा विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी पुष्पलता बिंद के पति का कहना है कि संजय निषाद ने 6 महीने तक उन्हें भ्रमित रखा और 2 करोड़ रुपये की मांग की, जिसमें से 15 लाख रुपये भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने उनसे हर कार्यक्रम में लाखों का खर्च करवाया, जिसमें गाड़ी और विदाई खर्च भी शामिल है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …