वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग तथा मुख्यालय स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए उक्त के क्रम में आगामी त्यौहारों यथा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैयादूज आदि के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षाध्कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशकध्पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकध्पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकध्पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद को त्यौहारों के सम्बन्ध में निर्देश दिये।
डीजीपी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली आदि के अवसर पर सर्राफा बाजारों तथा अन्य बाजारों में काफी भीड़-भाड़ होती है, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाये तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों एवं सादे वस्त्रों में भी पुरूषध्महिला की डियूटी लगायी जाये। बाजारों में एण्टी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाये। पुलिसध्पीएसी बल के साथ सघन फुट पेटो्रलिंग की जाये। जनपद में रिजर्व पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें क्यूआरटी के रूप में रखा जाये तथा उनके साथ सभी दंगा नियंत्रित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखों का भंडारण एवं विक्रय आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखा जाये एवं पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अग्निशमन विभाग के कार्मिकों को 24ग्7 सजगध्सतर्क रखा जाये।
डीजीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर पुलिस प्रबन्ध किया जाये तथा पुलिस थानों, अधिकारियों तथा अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों का प्रचार प्रसार किया जाये। धर्मगुरूओं के साथ सम्भ्रान्त नागरिकों, शान्ति समितियों के सदस्यों व डिजिटल वालेन्टियर्स आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाये। तथा किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये। महत्वपूर्ण हॉटस्पाट व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करायी जाये। तयोहारों पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों के साथ-साथ नदियों व घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुये विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाय। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियोंध्कर्मचारियों को सतर्क रखा जाय। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सघन मानीटरिंग की जाये तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्टों का तत्काल खण्डन करते हुये दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
Check Also
पूर्वोत्तर रेलवे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाएगाा
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित सतर्कता जागरूकता …