वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के घर से 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए गए। यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार भंडारे में शामिल होने के लिए गोवर्धन गया हुआ था। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वो कार से वारदात को अंजाम देने आए थे। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
सर्किल ऑफिसर श्वेता सिंह ने बताया कि मामला गोवर्धन रोड स्थित शिवासा एस्टेट का है। घटना की जांच और चोरों को पकड़ने के लिए छह टीमों को लगा दिया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है, अन्य माध्यमों से भी पड़ताल की जा रही है।
बताते चलें कि यह घटना उस समय हुई जब मंगलम साड़ी शोरूम के मालिक सुशील दीवान का पूरा परिवार मंगलवार शाम को व्यापारी संघ द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने गोवर्धन गया था। लुटेरे घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। उन्होंने लॉकर से नकदी लूटी, गहने चुराए फिर मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो चोर एक कार से वहां आए थे। उन्होंने घर के साथ-साथ लॉकर का ताला खोला और 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट कर नौ-दो-ग्यारह हो गए। शाम को जब व्यापारी का परिवार घर लौटा तो सबके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. क्योंकि, घर की तिजोरी में रखे गहने और रुपये गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की आई-20 कार दिखी, जिसमें दो लोग सवार थे। कार घर के गेट पर आकर रुकी। उसमें से दो लोग उतरकर घर में एंटर कर गए। कुछ देर बाद बाहर आए और कार स्टार्ट कर निकल गए।
Check Also
चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण बरामद, 01 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार गोण्डा। थाना कोतवाली देहात, थाना धानेपुर व क्राइम ब्रान्च …