वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
श्रावस्ती। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर के गंगापुर स्थित एक मदरसे में नकली नोट छापने का बड़ा धंधा सामने आया है. इस गिरोह का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी फैजुरनबी मदरसे का प्रबंधक है। उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा था। इसके बाद वह नकली नोट छापने लगा और और स्थानीय बाजार में नोट चलाने का काम करने लगां।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक मदरसे में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है। यहां मदरसा संचालक मुबारक अली उर्फ नूरी ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और नोट छापने लगा। इस मामले की भनक लगी तो पुलिस ने छापेमारी कर मदरसे से प्रिंटर, लैपटॉप, स्याही, 34,500 के नकली नोट और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मदरसा संचालक की पांच बीवियां हैं, जिनमें एक मदरसे में पढ़ाती है। पुलिस का कहना है कि मदरसा संचालक मुबारक अली ने यूट्यूब पर नकली नोटों को छापने का तरीका सीखा था। छापेमारी में दो आरोपी मदरसे से और तीन आरोपी अन्य जगह से गिरफ्तार किए गए है। पुलिस का कहना है कि तीन आरोपी चेकिंग के दौरान नकली नोट और तमंचे के साथ पकड़े गए हैं। वहीं 15000 के असली नोट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो श्रावस्ती के रहने वाले हैं, वहीं तीन बहराइच जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को अनुमान है कि नकली नोट बनाने का ये धंधा वर्षों से चल रहा था. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Check Also
चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण बरामद, 01 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार गोण्डा। थाना कोतवाली देहात, थाना धानेपुर व क्राइम ब्रान्च …