वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अमेठी में हुए लोमहर्षक घटना जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा पुत्र माया राम वर्मा निवासी खतराना मैदानपुर रायबरेली को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के द्वारा षुक्रवार कोे जेवर टोल प्लाजा गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त चंदन को उपरोक्त हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बताते चलें कि दिनांक 03.10.2024 को थानाक्षेत्र शिवरतनगंज जनपद अमेठी अन्तर्गत अहोरवा भवानी में अभियुक्त चंदन वर्मा पुत्र माया राम वर्मा निवासी खतराना मैदानपुर रायबरेली ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। अभियुक्त चंदन वर्मा को षुक्रवार कोे जेवर टोल प्लाजा गौतम बुद्ध नगर से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। जिसे बाद में षनिवार को थानाक्षेत्र मोहनगंज में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया।इस पूरी कार्यवाई के संबन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी।
