वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारत के सबसे बड़े प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड ने सिंगापुर की राष्ट्रीय एयरलाइंस सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड एसआईएके साथ क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड लॉन्च किया। इस अनूठे यात्रा केंद्रित सहब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को सुपरप्रीमियम कार्डधारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसका लाभ ग्राहकों को हवाईयात्रा और जमीन दोनों प्राप्त होगा।एसआईए के इस समूह में सिंगापुर एयरलाइंस, स्कूट एयरलाइन, क्रिसशॉप डॉट कॉम, क्रिस़ लाइफस्टाइल ऐप और पेलेगो शामिल हैं। नए लॉन्च किए गए क्रेडिट कार्ड दो रूपों में उपलब्ध है, क्रिसफ्लायर एसबीआईकार्ड और क्रिसफ्लायर कार्ड एपेक्स।
इस साझेदारी के साथ क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड के ग्राहक अपनी यात्रा खर्चों पर कई बड़े पुरस्कार और तमाम तरह के लाभ प्राप्त कर सकेंगे। क्रिसफ्लायर एसबीआईकार्ड पर क्रिसफ्लायरमाइल्स और क्रिसफ्लायर एसबीआईकार्ड एपेक्स पर क्रिसफ्लायरमाइल्स के एक्सक्लूसिव वेलकम ऑफर के साथ इसकार्ड का उद्देश्य अपने चुनिंदा ग्राहकों को अद्वितीय सुविधा और लक्जरी प्रदान करना और उनकी यात्राओं को एक नए तरह का अनुभव देना है। कार्डधारक हर साल या इससे ज्यादा क्रिसफ्लायरमाइल्स तक प्वाइट्स कमा सकते हैं। ग्राहक एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के माध्यम से एसबीआई कार्ड वेबसाइट (ैठप् ब्ंतक.बवउ) पर जाकर कार्ड के लिए डिजिटल रूप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंऔर एसबीआई कार्ड रिटेल कियोस्क पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा आय में वृद्धि प्रौद्योगिकी की तेजी से प्रगति और डिजिटलीकरण के साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के खर्चों में भी एक नया वर्ग उभर कर सामने आया है। इस अवसर पर बोलते हुए, सिंगापुर एयरलाइंस के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट लॉयल्टी मार्केटिंग ब्रायन कोह ने कहा कि यह विशेष को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, भारत में हमारे ग्राहकों को माइल्स और विशेषाधिकार अर्जित करने का एक नया अवसर देता है। प्रत्येक क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार प्रदान करने के लिए क्यूरेट किया जाता है और यह अमेरिकन एक्सप्रेस और मास्टरकार्ड भुगतान प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। यह साझेदारी एसबीआई कार्ड के अपने कार्डधारकों के अनुभव को बढ़ाने के निरंतर प्रयास को उजागर करती है और प्रीमियम यात्रा लाभ और भुगतान में अच्छी सुविधा प्रदान करते हुए विश्वास और सुरक्षा को बढ़ावा देती है।
Check Also
बीमा संबंधी शिकायतों को बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज कराये
-विस्तृत सूचना CIOINS dh osclkbV www.cioins.co.in पर उपलब्ध वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा …