Breaking News

“संविधान बचाओ संकल्प यात्र” का बाँदा में हुआ जोरदार स्वागत

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /अनुराग वर्मा
बाँदा 30 सितम्बर। “संविधान बचाओ संकल्प यात्रा“ के तृतीय चरण के चौथे दिन हमीरपुर से चलकर बांदा पहुंचने पर समाजवादी अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट ने कहा कि भाजपा शासन में दिन पर दिन आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीआईडी, सीबीआई, न्यायपालिका, कार्यपालिका को कमजोर किया जा रहा है। किसानों के खिलाफ काले कानून लाए गए है। इसलिए भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है। इनके बहकावे में बिल्कुल नहीं आना है।
प्रदीप कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं की हमेशा मदद करती रही है, और भविष्य में और ज्यादा से ज्यादा मदद करेगी। सभी अधिवक्ता कार्यकर्ता साथियों ने संविधान को बचाने की शपथ ली और सन 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राजबहादुर पाल जिलाध्यक्ष सपा, रामकिशोर प्रजापति एड० जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, गुलाब सिंह एड०, बी०डी० यादव एड०, पूर्व प्रत्याशी मनोज प्रजापति, केशव बाबू शिवहरे प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा, नीरज कश्यप, शिवसरण यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, लाल सिंह यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, नंदकिशोर शिवहरे आदि तमाम अधिवक्ता साथी व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष अभिलाष कुमार यादव, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंदेल, प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव ओम नारायण त्रिपाठी (विदित), उमाकांत तिवारी एडवोकेट, हामिद अहमद, प्रदीप आजाद, अभिसार दीक्षित एडवोकेट, नरेंद्र गुप्ता एडवोकेट आदि अधिवक्ता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES