Breaking News

महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज। महाकुंभ मेला के सुगम एवं सफल आयोजन की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग क्षेत्र की परिसीमा में आने आने वाले प्रयाग जं., फाफामऊ जं.तथा प्रयागराज संगम स्टेशनों पर अनेक विकास कार्य एवं परियोजनाओं पर निरंतरता से कार्य प्रगति पर है। इन सभी कार्यों का निरीक्षण करने हेतु षनिवार को अशोक कुमार वर्मा महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, ने प्रयागराज में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ इन सभी स्टेशनों पर चल रहे सभी विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त। उन्होंने इन समस्त कार्यों की समीक्षा की तथा यात्री संतुष्टि ही सर्वोपरि तथा सर्वोत्तम सेवा है इस सिद्धांत पर अमल करते हुए इन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करने की बात पर विशेष बल दिया। महाप्रबंधक ने इस विषय में अपने आवश्यक सुझाव और निर्देश भी पारित किए।
       कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, लखनऊ ने बताया कि महाप्रबंधक ने प्रयाग जं. पर स्टेशन भवन तथा नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तथा प्लेटफार्म तथा परिसर पर किए जा रहे अन्य कार्यों को गहनता से परखा। उन्होंने मेला अवधि के दौरान यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली अतिरिक्त आवश्यक सुविधाओं एवं यात्री प्रबंधन की नीतियों की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर लगाए गए पुस्तक स्टॉल का अवलोकन किया तथा इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित होने वाली प्रेसवार्ता में सम्मिलित होकर मीडिया कर्मियों के साथ संवाद किया। उन्होंने प्रयाग जं. से फाफामऊ जं. तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा तथा फाफामऊ जं. स्टेशन पर पहुंचकर आधार संरचना संबंधी कार्यों सहित अन्य सभी प्रगतिशील कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Check Also

चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण के साथ 01 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES