वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सीतापुर 30 अगस्त। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीतापुर पहुंचकर पूर्व विधायक रामपाल यादव के निधन के उपरांत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए संवेदना प्रकट की।
श्री अखिलेश आज सीतापुर की विधानसभा बिसवां के पूर्व विधायक स्व रामपाल यादव के निवास ग्राम पकरिया पुरवा (चंदीभान पुर) बेहटा तंबौर सीतापुर पहुंच कर उनके परिवारी जनों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट की। उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी हमेशा आपके परिवार के साथ रहेगी। उनके परिवार में दो पुत्र व दो पुत्री है। उन्होंने कहा कि श्री रामपाल आज हमारे बीच में नहीं है, उनका उनका योगदान समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बना रहा। वो अपने क्षेत्र में जितना काम कर सकते थे उन्होंने किया, उसी की लोकप्रियता है कि आज भी इतने लोग उनसे जुड़े है।
इस अवसर पर स्व० रामपाल यादव की पत्नी श्रीमती शांती यादव ब्लाक प्रमुख, छोटे बेटे जितेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रामेंद्र यादव, दीपा यादव, MLA अनिल वर्मा, MLC जसमीर अंसारी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, रामपाल राजवंशी, Ex.MLC आनंद भदौरिया, Ex.MLA अनूप गुप्ता, Ex.MLA महेंद्र सिंह झीन बाबू, Ex.MLA डॉ हरगोविंद भार्गव आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।