वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
मऊ। मऊ जनपद में स्वर्ण कारोबारी से हुई लूट की वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओजी टीम और कोपागंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लूट कांड में वांछित 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाश देईथान क्षेत्र के पास मौजूद हैं। सूचना पर एसओजी और कोपागंज पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान रविकांत उर्फ रवि चौहान और राहुल यादव के पैर में गोली लगी और दोनों को मौके पर दबोच लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में रविकांत उर्फ रवि चौहान (21) निवासी कोइरियापार थाना मुहम्मदाबाद गोहना के बाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से लूटे गए जेवरात, एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं दूसरे अभियुक्त राहुल यादव (25) निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक मिस कारतूस चैंबर में, एक खोखा कारतूस और लूट के जेवरात मिले हैं। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक यूपी 50 सीसी 0139 स्प्लेंडर भी बरामद कर ली है। दोनों घायल अभियुक्तों को पहले कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोपागंज थाने में पहले से दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट के बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।