वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार से बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों और उपेक्षित वर्गों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने की राह दिखाई, इसलिए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।
सोमवार को जारी अपने बयान में मायावती ने सबसे पहले पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री और सर्वोच्च वीरता पुरस्कार पाने वाले सभी लोगों और उनके परिवारों को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार को अब इस विषय में और देर नहीं करनी चाहिए। कांशीराम का योगदान केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी था, जिसने करोड़ों लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।
मायावती ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान पर गर्व करने का अवसर है, लेकिन इसका वास्तविक महत्व तभी होगा जब सरकारें केवल बड़े-बड़े दावों और लुभावने वादों तक सीमित न रहें। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक आम लोगों के जीवन में वास्तविक और अपेक्षित सुधार नहीं होगा, तब तक संविधान की भावना पूरी तरह साकार नहीं हो सकती।