वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर तीखा हमला बोला है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुल्तानपुर पहुंचे सांसद ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाए और उनके पूरे परिवार को दलाली से जुड़ा बताया।
राम भुवाल निषाद ने कहा कि संजय निषाद राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पहले उनके पास आए थे और पैर पकड़कर समर्थन मांगा था। उन्होंने दावा किया कि उस समय संजय निषाद की कोई पहचान नहीं थी, लेकिन आज सत्ता के संरक्षण में खुद को बड़ा नेता बताने लगे हैं। सांसद ने कहा कि निषाद समाज सब कुछ जानता और समझता है, जनता अब किसी के झूठे दावों में आने वाली नहीं है।
सपा सांसद ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में कुछ लोग समाज को गुमराह कर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में जनता उन्हें करारा जवाब देगी। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने हक और सम्मान के लिए एकजुट रहें और सच्चाई को पहचानें।
राम भुवाल निषाद के इस बयान के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इसे सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव के रूप में देखा जा रहा है। अब इस बयान पर मंत्री संजय निषाद या उनकी पार्टी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।