Breaking News

अटल विश्वास के 104वें स्थापना दिवस पर संघ रत्न से विभूषित हुए इं. भरतजी व इं. रामकिशन प्रसाद

– 101 अभियंता सम्मानित
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने अपने अटल विश्वास के 104वें स्थापना दिवस को शताब्दी समारोह के रूप में भव्यता से मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. ए.के. द्विवेदी तथा प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. विजय कनौजिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर इं. विजय कनौजिया ने कहा कि 104 वर्ष पूरे करना संघ के लिए गर्व का विषय है। यह इस बात का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास अटल है और यही इसकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा अभियंताओं की विभाग में संख्या सर्वाधिक है और देश व प्रदेश के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप विकास कार्यों में सहभागिता निभाना उनका दायित्व है।
स्थापना दिवस समारोह में संघ द्वारा 61 से 93 वर्ष आयु वर्ग के 101 वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही इं. भरतजी गुप्ता और इं. रामकिशन प्रसाद को संघ रत्न सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने कहा कि संघ आज वटवृक्ष की तरह अपने सदस्यों की रक्षा के लिए खड़ा है। अग्रजों के त्याग और संघर्ष से संघ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और इसे आईएसओ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि संघ की गरिमा बनाए रखते हुए सदस्यों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्थापना दिवस पर इं. दिवाकर राय, इं. एल.एन. सचान, इं. अमरनाथ, इं. भार्गेवेन्दु मिश्रा सहित कुल 101 अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES