Breaking News

थाना न्यू आगरा में पुलिस और वकीलों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे के पकड़े कॉलर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
आगरा। थाना न्यू आगरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हंगामा हो गया। महिला से अभद्रता के एक आरोप को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ एक-दूसरे के कॉलर पकड़ने तक की नौबत आ गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और अधिक गरमा गया।
बताया जा रहा है कि एक प्रकरण में दोनों पक्षों के वकील थाना न्यू आगरा पहुंचे थे। इसी दौरान आरोप है कि एक वकील ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ अभद्रता की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब कथित तौर पर अभद्रता करने वाले वकील को रोकने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में इस बात की सूचना अन्य वकीलों तक पहुंची और बड़ी संख्या में अधिवक्ता थाने पहुंच गए। वकीलों का आरोप है कि वे केवल तहरीर देने के लिए थाने आए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे माहौल बिगड़ गया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला से अभद्रता की शिकायत मिलने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी तेज हो गई और थाने के भीतर ही हंगामे की स्थिति बन गई।
घटना के दौरान पुलिस और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कुछ समय के लिए हाथापाई में भी बदलती नजर आई। वायरल वीडियो में थाने के अंदर अफरा-तफरी और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण माहौल साफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। काफी प्रयास के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल थाना न्यू आगरा में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन घटना को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।

Check Also

राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES