Breaking News

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन डायमंड ज्वेलरी शोरूम ‘कैरट लेन’ में हुई करोड़ों की चोरी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई इस बड़ी वारदात में चोरों ने दीवार में छेद कर शोरूम में प्रवेश किया और करीब दो करोड़ रुपये के डायमंड नेकलेस के साथ दो लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। यह घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की है, जहां टाटा कंपनी की प्रतिष्ठित डायमंड फ्रेंचाइजी को निशाना बनाया गया।
शुक्रवार सुबह जब शोरूम का स्टाफ रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा तो दीवार टूटी हुई देख उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले शोरूम में लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था, जिससे उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं हो सकीं। इससे चोरों की पेशेवर तैयारी और रेकी की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार चोरी के समय शोरूम में लगभग पांच करोड़ रुपये की ज्वेलरी मौजूद थी, जिसमें से चोर चार कीमती डायमंड नेकलेस चुरा ले गए, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। घटना पॉश इलाके में और डीआईजी आवास के नजदीक होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि चोर बगल में बने एक होटल की छत से शोरूम की छत पर पहुंचे। इसके बाद बाहर बनी सीढ़ियों के दरवाजे को तोड़कर नीचे उतरे और शोरूम से सटी दीवार में करीब तीन फीट का छेद कर अंदर दाखिल हुए। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कोई सुरक्षा अलार्म नहीं बजा। चोरों ने आराम से अलमारियों के कांच के दरवाजे खोले और गहने समेट कर फरार हो गए।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है। शोरूम मैनेजर आशीष रावत के अनुसार चोरी गया सारा सामान बीमित है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस बड़ी चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

Check Also

रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 का शुभारंभ, राहुल गांधी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमाररायबरेली। आज रायबरेली में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES