वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 सितम्बर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता अविनाश त्रिपाठी अनिरुद्ध निगम से मौजूद रहे। संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी के सामने राजधानी के व्यापारियों की अनेक समस्याओं को रखा जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने व्यापारी हितों में उठाए गए मुद्दों में जी एस टी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की नोटिस ज्यादा संख्या में व्यापारियों को भेजी जा रही हैं का मुद्दा उठाया। अकबरनगर अयोध्या रोड पर व्यापारियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की खाली करने हेतु नोटिस भेजने का मुद्दा। रायबरेली रोड स्थित एल्डिको प्लाजा, हाईवे प्लाजा के पास अस्थाई अतिक्रमण है, कब्जा करने पर सुविधा हेतु नाले पर ही हनुमान का मंदिर बना दिया गया है, मंदिर के सहारे लोग कब्जा कर रहे हैं का मुद्दा। वहां पर जो कि ग्रीन बेल्ट घोषित है ग्रीन बेल्ट को बहाल किये जाने का मुद्दा। एल्डिको प्लाजा हाईवे प्लाजा के पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने का मुद्दा। इसके अतिरिक्त वहां पर शौचालय एवं मूत्रालय की बड़ी आवश्यकता है, अतः महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट एवं एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने का मुद्दा। कपूरथला प्रगति बाजार के पास पिंक टॉयलेट एवं सार्वजनिक शौचालय की अत्यधिक आवश्यकता है का मुद्दा। शस्त्र लाइसेंस बनाए जाने का मुद्दा आदि प्रमुख रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …