Breaking News

यूपी पर्यटन विभाग का GITB ‘वेड इन इंडिया एक्सपो’ के मंच से प्रदेश के डेस्टिनेशन वेडिंग स्थलों का प्रदर्शन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जयपुर। ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 13वें संस्कारण का आगाज जय महल पैलेस में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन 5 से 7 मई तक जयपुर में, राजस्थान पर्यटन विभाग, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग भी अपने गंतव्यों को प्रदर्शित कर रहा है।
इस वर्ष जीआईटीबी में ‘वेड इन इंडिया’ थीम है। रविवार सुबह शहर के महारानी महल रामबाग पैलेस में वेडिंग प्लानर्स के साथ वैड इन इंडिया को लेकर पैनल डिस्कशन और और बीटूबी मीटिंग्स सत्रों का आयोजन हुआ। जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय वैडिंग प्लानर इस चर्चा में शामिल हुए। इस तीन दिवसीय जीआईटीबी में 250 से अधिक विदेशी डेलीगेट्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में वर्ष 2023 में 48 करोड़ पर्यटकों के साथ प्रथम स्थान पर है। मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति, (उत्तर प्रदेश) ने कहा कि, लक्ष्य यूपी को विदेशी पर्यटकों (इनबाउण्ड) के आगमन में अग्रणी गंतव्य स्थल बनाना है। इस मंच से हम राज्य के पर्यटन स्थलों और पर्यटन सुविधाओं के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग स्थलों को विदेशी डेलीगेट्स और टूर ऑपरेटर के सामने प्रदर्शित कर रहें है।”

Check Also

बिरला ने कच्ची बस्ती में बच्चों को भेंट किए वस्त्र और उपहार, बांटी दीपावली की खुशियां

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा कोटा। अपनों के बीच दीपोत्सव का पर्व मनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES