– ड्रग तस्करी में जोधपुर जेल में लॉरेंस के गुर्गे जगदीश ने बनाया था चारों ड्रग फैक्ट्रियों का प्लान, देश के बाहर भी कर रहे थे सप्लाई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
पाली जिला। राजस्थान और गुजरात में चार फैक्ट्रियों से 300 करोड़ की ड्रग पकड़े जाने के बाद गिरोह के तार लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े होना सामने आया है। गुजरात एटीएस, नारकोटिक्स ब्यूरो और सिरोही पुलिस की साझा कार्रवाई में पकड़े गए 13 तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यह ड्रग पंजाब-हरियाणा व दिल्ली एनसीआर तक सप्लाई होती है। इस बीच 13 तस्करों ने खुलासा किया कि सभी आरोपी जोधपुर जेल में मिले थे।
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे जगदीश विश्नोई निवासी ओसियां और बाड़मेर के धोरीमन्ना के विक्रम विश्नोई ने एमडी ड्रग प्रॉडक्शन के प्लांट लगाने के लिए प्लान बनाया था। इनके साथ गुजरात का मनोहर ऐनानी भी था, जो 2015 में 279 किलो ड्रग्स के मामले में आबूरोड से पकड़ा गया था और 7 साल की सजा काट रहा था। इसके बाद 2022 में जेल से छूट गया। जगदीश विश्नोई भी 2021 में जेल से छूट गया था। गुजरात के पिपलाज में 500 ग्राम एमडी के साथ 3 माह पहले पकड़े तस्कर ने उसने खुलासा किया था कि राजस्थान में एमडी बनती है। पिपलाज (गुजरात) में रेड के दौरान गिरफ्तार हुए दीपक सोलंकी (30) का चाय पत्ती का बिजनेस है। पूछताछ में सामने आया कि दीपक इससे पहले जोधपुर में ड्रग्स सप्लाई के मामले में पकड़ा जा चुका था। जिसकी परिवार ने जमानत करवाई थी। चार साल पहले एमडी सप्लायर कुलदीप सिंह के संपर्क में आया, जिसने उसे अच्छे मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद दीपक जोधपुर से एमडी लाकर पाली में बेचने लगा और कई लोगों को जोड़ दिया था।
नेटवर्क का पता लगा रहे हैं: एनसीबी
राजस्थान से तीन आरोपी एनसीबी के हाथ लगे, जबकि गुजरात से दस। ये जेल में साथ रह चुके हैं। राजस्थान मॉडयूल का हेड जगदीश विश्नोई समेत अन्य तस्कर फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। -घनश्याम सोनी, जोनल डायरेक्टर, जयपुर-जोधपुर एनसीबी
Check Also
बालाघाट पुलिस ने रक्षासूत्र कार्यक्रम द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और भरोसे की जगायी उम्मीद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा बालाघाट (मध्य प्रदेष)। बालाघाट जिले के नवागत पुलिस …