वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा इसी सत्र में संविधान संशोधन न लाकर सत्र को स्थगित करना एक सोची समझी साजिश है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब बना रहेगा। पीएम ने अभीतक अधिकृत तौर और किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया है। केंद्र की सरकारों ने समय समय पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश की है। सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप कर लाखों की संख्या में नौकरी खत्म की जा रही है। आरक्षण से मिलने वाले लाभ और नौकरी में आरक्षण में व्यवस्था न करना, बड़ी साजिश है। देश के सभी एससीएसटी वर्ग के सांसद, विधायक और अन्य पद पर बैठे लोगों को सजग रहने की जरूरत है। यदि ऐसा रहा तो आने वाले समय में आरक्षण को खत्म कर दिया जायेगा।
मायावती ने आगे कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। एससीएसटी वर्ग के लोग जब न्यायालय में रहेंगे तो इस वर्ग के लिए फैसला सही देंगे।
Check Also
सोशल मीडिया पर फैली अफवाह का तथ्यों के साथ खण्डन हो: सीएम
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …