Breaking News

अखिलेश यादव का पलटवार: “कुछ लोग जागते हुए भी मदहोश रहते हैं”

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “12 बजे सोकर उठने वाले बबुआ” वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग नींद से तो जाग जाते हैं, लेकिन होश में नहीं आते और उनकी आंखें दिन भर बंद रहती हैं। ऐसे लोग जागते हुए भी मदहोश रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के तंज को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है।
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा था कि 12 बजे सोकर उठने वाले बबुआ को गरीबों के बारे में सोचने की फुर्सत ही कहां होती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि जो व्यक्ति 12 बजे उठता हो, उसके लिए सूर्योदय भी सपना जैसा होगा और उसे देश-दुनिया की वास्तविकताओं की जानकारी नहीं होगी। उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी कटाक्ष किया था।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने माघ मेले से जुड़े शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्होंने सतुआ बाबा और बथुआ बाबा के बारे में सुना है और इस मौसम में बथुआ का ही समय है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि विज्ञापन देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जिस पर लोगों को सजग रहने की जरूरत है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश को संविधान के तहत चलाया जाना चाहिए और फैसले भी उसी के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि अब शंकराचार्य के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए शिक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावों को असत्य बताया था।

Check Also

जन भवन में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES