Breaking News

राष्ट्रीय बैटल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2026 का लखनऊ में भव्य शुभारंभ

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय बैटल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2026 का भव्य शुभारंभ 10 जनवरी को संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय, सदर बाजार में हुआ। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 10 और 11 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने युवाओं को खेल और संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। बैटल डांस स्पोर्ट्स जैसी विधाएं अनुशासन, फिटनेस, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। ब्रेक डांस का ओलंपिक खेल के रूप में शामिल होना युवाओं की प्रतिभा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक इग्नू ने मास्टर कैटेगरी एक्रो योग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता की गरिमा बढ़ाई। अर्जुन अवॉर्डी रचना गोविल की संरक्षक के रूप में उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रही।
प्रतियोगिता में क्लासिकल डांस, लोक कला, एक्रो योग और एक्रोबैटिक सहित विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रस्तुतियां हुईं। पहले दिन स्वर्ण पदक विजेताओं में मोहलक्षिका सिंह, नेविका सिंह, अर्न ओम सिंह, दीपांशी, तनिष्क बंसल, शिक्षा अग्रवाल और गार्गी द्विवेदी प्रमुख रहे। आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. बी. पंत ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया। प्रतियोगिता का समापन 11 जनवरी को होगा।

Check Also

सीएसआईआर–एनबीआरआई में गुलाब व ग्लैडियोलस प्रदर्शनी का शुभारम्भ, दुर्लभ पुष्प किस्में बनीं आकर्षण

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। सीएसआईआर–राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के वनस्पति उद्यान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES