वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। निवेशकों की सुविधा, सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से बजाज ब्रोकिंग ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस पहल का उद्देश्य निवेश को और अधिक सुलभ, सुरक्षित तथा तकनीक आधारित बनाना है, ताकि देश के अधिक से अधिक लोग पूंजी बाजार से जुड़ सकें।
इस साझेदारी के तहत निवेश शुरू करने की प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा। खाता खोलने की गति, इंटीग्रेटेड डिजिटल सिस्टम और कहीं भी, कभी भी निवेश की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजाज ब्रोकिंग और एनएसडीएल मिलकर निवेशकों के लिए सहज और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म विकसित करेंगे, जिससे रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।
निवेशकों की जागरूकता और सुरक्षा इस साझेदारी का प्रमुख आधार है। इसके तहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों, डिजिटल माध्यमों और शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाली पहलों के जरिए निवेशकों को बाजार की समझ विकसित करने में मदद की जाएगी। बजाज ब्रोकिंग का ‘ऑड है तो फ्रॉड है’ अभियान एनएसडीएल के सहयोग से व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, जिससे निवेशक धोखाधड़ी के संकेतों को पहचान सकें और सुरक्षित निवेश कर सकें।
एनएसडीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विजय चंडोक ने कहा कि यह साझेदारी बाजार में भरोसा और सुरक्षा को और मजबूत करेगी। वहीं बजाज ब्रोकिंग के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मनीष जैन ने इसे निवेश को सरल, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इस सहयोग से तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और निवेशकों को बेहतर डिजिटल अनुभव उपलब्ध होगा। यह साझेदारी भारतीय निवेशकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।