वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अक्टूबर। एएसपी सुरेश चंद्र रावत द्वारा विगत दिवस शाम को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना डुमरियागंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया l एएसपी ने थाने पर उपलब्ध राइफल पिस्टल आदि शस्त्रों व कारतूसों की पर्याप्तता एवं क्रियाशीलता को चेक किया l दंगा निरोधक उपकरणों एंटी राइट गन ,गैस गन तथा टियर गैस ग्रेनेड व रबड़ बुलेट आदि की पर्याप्तता की समीक्षा की l सर्चलाइट ड्रैगन लाइट इत्यादि की क्रियाशीलता को भी चेक किया l
अपने निरीक्षण के दौरान एएसपी रावत ने निर्देशित किया गया कि थाना डुमरियागंज पर 15 व्यक्तियों की क्विक रिएक्शन टीम दंगा निरोधक उपकरणों के साथ प्रत्येक समय तैयारी पोजीशन में रहे l थानों पर खड़े वाहनों में से 17 लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया 2 महीने में पूर्ण करें l थाने में जलापूर्ति एवं जल निकासी की व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कराएं l भोजनालय में भोजन प्रतिदिन मीनू के अनुरूप ही तैयार करवाना सुनिश्चित करें l इसके पश्चात सर्किल डुमरियागंज के थाना डुमरियागंज त्रिलोकपुर पथरा बाजार व भवानीगंज के अर्दली रूम करते हुए उपनिरीक्षक गण के कार्यों की समीक्षा की गई l तथा निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारित कराएं व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करें l दुर्गा पूजा दशहरा व बारावफात के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संवेदनशील स्थलों पर पिकेट लगाएं व सभी मोबाइल भ्रमण सील रहेl इसके पश्चात थाना डुमरियागंज के पुलिस बल के साथ थाना डुमरियागंज से लेकर मंदिर तिराहा वह बैदौला तिराहा तक पैदल गस्त करते हुए व्यापारियों से वार्ता की गई तथा अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु अनुरोध किया गया l
इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज उपस्थित थे l
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …