वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। आगामी गणतंत्र दिवस पर्व व महाकुम्भ मेला पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर षुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन में रेलवे स्टेशन लखनऊ जं० सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन पर जीआरपी/ आरपीएफ, बीडीएस व ए एस चेक द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, वाहन स्टैण्ड पार्सल आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने यात्रियों के सामान की जांच के साथ उन्हें लावारिस वस्तु के बारे में भी जागरूक करके बताया कि कोई भी लावारिस वस्तु न छुएं और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा कंट्रोल रूम 112 पर दें।
