Breaking News

मेगा कैम्प में महाविद्यालय की छात्राओं ने कराया कोरोना टीकाकरण

– चाइल्डलाइन सदस्यों व हेल्थवर्कस को प्रधानाचार्या ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अक्टूबर। केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज के अधीक्षक डॉ.अनवर व प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शैलेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका स्नाकोत्तर महाविद्यालय के अलावा 14 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण का मेगा कैम्पों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं, आध्यपिकाओं, कर्मचारियों व अन्य लोगों ने भी टीकाकरण कराया।
चाइल्डलाइन लखनऊ निदेशक अंशुमालि शर्मा के निर्देशन में नवीन कुमार ने ग्राम पंचायत देटीकर के लोगों व महाविद्यालय की छात्राओ को कोरोना टीकाकरण कराने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । मेगा कैंप में महाविद्यालय के प्रबंधक अम्बिका प्रसाद वर्मा व प्रधानाचार्या डॉ. नीरज रघुवंशी की गरिमयी उपस्थिति रही साथ ही कैंप में सभी सहयोगियों का उत्साहवर्धन किया। चाइल्डलाइन लखनऊ के सदस्यों ने कैम्प में कुल 188 लोगों का टीकाकरण कराने में विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया । चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ से नैन्सी सिंह व कौशल विकास मिशन की अध्यापिका कोमल गुप्ता ने लोगों के रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ पर्ची भरने व अन्य अवश्यक कर लोगों को कोरोना टीकाकरण से लाभान्वित कराया साथ ही बताया की समस्या होने पर नजदीकी चिकात्सालाय या 1075 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। कुल 188 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमे 39 पुरुष, 152 महिलाए लाभान्वित हुई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज की हेल्थवर्कस (ए.एन.एम) रीता त्रिपाठी ने लोगों का रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण कर दवा भी दी। गोसाईंगंज थाने से पुलिस कर्मी ने कैंप में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। कैंप में बेहतर सहयोग करने के लिए हेल्थवर्कस, चाइल्डलाइन टीम सदस्य व अन्य सहयोगियों को महाविद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रशस्ति पत्र दे कर सभी को समस्त को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञपित किया। वही (ए.एन.एम) अनीता गौतम ने बताया की ग्राम पंचायत देटीकर में चाइल्डलाइन स्व्यंसेवक दिवयांश मिश्रा व मनीष कुमार पाल के सहयोग से 149 कोवीशील्ड व 93 कोवैक्सीन लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शैलेन्द्र वर्मा ने बताया की अधिकतर लोगो पहली डोज़ का टीकाकरण हो चुका है लेकिन ज्यादातर लोगों की दूसरी खुराख अभी भी बाकी है ।

Check Also

बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेडमिल टेस्ट की शुरुआत

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में, नवीनतम चिकित्सा सुविधा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES