वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 अक्टूबर। शिल्प समागम मेले में दो दिन अभी बाकी है और लगभग एक करोड़ की सेल का अनुमान आ चुका है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे शिल्प समागम मेले में देश के 18 राज्यों से आये लाभार्थियों को लखनऊवासियों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मेले में लगे लगभग 100 स्टॉल्स से अबतक लगभग एक करोड़ की बिक्री हो चुकी है जबकि मेले में दो अभी बाकी है। ऐसे में लाभार्थियों को इस वीकेंड पर बंपर बिक्री होने की उम्मीद है। खासतौर से नवरात्रि के आगमन के साथ ही फेस्टिव सीजन भी शुरु हो चुका है।
पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर आधरित इस मेले का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ विपणन के लिए बड़ा मंच प्रदान करना है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसूचित जाति विकास निगम, पिछड़ा वर्ग विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी विकास निगम अपने लाभार्थी को कम ब्याज की दर पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ इस प्रकार के मेले के माध्यम से बड़ा बाजार प्रदान करता है। मेले में स्वादिष्ट पकवान के साथ प्रतिदिन आयोजित हो रहे रंगारंग कार्यक्रम मनोरंजन का केंद्र हैं।
Check Also
दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
– इस अभिनेता की सिनेमाई यात्रा बेहद उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक रही है, उनके समर्पण एवं …