Breaking News

21 अप्रैल को 129.01 लाख की शराब, ड्रग व नकदी जब्त

– 7397 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7471 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 398 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 145 केन्द्र सीज
– 1,13,32,851 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी, बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1272 मामलों में कार्यवाई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अप्रैल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 21 अप्रैल, 2024 को कुल 129.01 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 11.92 लाख रुपये नकद धनराशि, 85.06 लाख रुपये कीमत की 31611.77 लीटर शराब, 28.60 लाख रुपये कीमत की 62850.10 ग्राम ड्रग एवं 3.43 लाख रुपये कीमत की 4490 ग्राम बहुमूल्य धातुएं जब्त की गयी। प्रमुख जब्ती में जनपद बुलन्दशहर की खुर्जा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11.13 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 4280 लीटर शराब पकड़ी गयी।
21 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 24,824 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 147 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 146 कारतूस व 22 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 73 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 05 केन्द्रों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,13,32,851 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 68,90,862 तथा निजी स्थानों से 44,41,989 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 7,49,378, पोस्टर के 32,04,555, बैनर के 19,47,169 एवं अन्य 9,89,760 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 5,95,841, पोस्टर के 20,37,104 बैनर के 10,91,799 एवं अन्य 7,17,245 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1272 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2192 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 87 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 93 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

Check Also

प्रत्याशियों को अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना तीन बार सार्वजनिक कराएं: सीईओ

– आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना को समाचार पत्रों और टी0वी0 चैनलों में प्रकाशित/प्रसारित करायें वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES