Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आऊट कराने वाले गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाले गैंग के 02 सदस्यों को मोदीपुरम फ्लाई ओवर के पास, थाना पल्लवपुरम, जनपद मेरठ ये गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: दुहावर बिदोरी ,थाना नवडिया, जौनपुर के अजीत कुमार उर्फ अजीत चैहान पुत्र राजदेव चैहान एवं अजय कुमार चैहान पुत्र त्रिवेणी चैहान।
बरामदगी: 02 प्रश्न-पत्र उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा, 01 प्रश्न-पत्र की उत्तर कंुजी, 03 मोबाईल फोन, 02 आधार कार्ड एवं 01 स्कार्पियो गाडी बिना नम्बर रंग काला।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए 05-03-2024 को 06 सदस्यो को मेरठ से एवं 12-03-2024 को 01 सदस्य महेन्द्र पुत्र रामफल को थाना कोतवाली जींद हरियाणा से एवं दिनंाक 14-03-2024 को पूर्ण घटना का अनावरण करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा तीन सदस्यों को गाजियाबाद एवं 21-03-2024 को अभियुक्त सतीश धनकड़ एवं 03 अप्रैल कोे अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा, 10-04-2024 को अभियुक्त रवि अत्री पुत्र गोरख सिंह को प्रश्न-पत्र सहित एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर है।
उपरोक्त क्रम में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ से अजीत चैहान को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Check Also

UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ

– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES