Breaking News

अर्पिता ने किया आईएससी बोर्ड में टॉप, 98.75 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अर्पिता सिंह ने कक्षा 12जी ( ISC बोर्ड ) में 98.75ः अंक पर्याप्त कर परिवार और अपने जनपद का नाम रोशन किया है।अर्पिता के पिता प्रदीप कुमार सिंह वर्तमान में ARTO मथुरा के पद पर तैनात है और इनकी माता विभा सिंह ग्रहणी है। अर्पिता के मामा शैलेन्द्र कुमार सिंह वर्त्मान में जिला अधिकारी मथुरा पद पर कार्यरत है। चाचा सुधीर सिंह भारतीय सुचना सेवा के अधिकारी है और अर्पिता का लक्ष्य जज बनने का है।
आईएससी की परीक्षा में 10123 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 98.15 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। 92 विद्यालयों में परीक्षा हुई थी। जारी परिणामों में सीएमएस के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए। सीएमएस की अन्वी श्रीवास्तव और शौर्य वर्मा को 99.50 प्रतिशत अंक मिले। वहीं सीएमएस के ही अभिनव रघुवंशी, प्रांजल कुमार गुप्ता, सौम्या शुक्ल, शगुन, तान्या वर्मा, अग्रिम देव शर्मा को 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसके साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल, पायनियर माण्टेसरी, लोरेटो कान्वेंट, ला-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लॉ-मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज, एसकेडी, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट समेत अन्य स्कूलों के उम्दा रिजल्ट आए।

Check Also

प्रशासन की रोक के बावजूद अखिलेश ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES