– जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है: जितिन प्रसाद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे। यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। प्रदेश में लखनऊ सहित कई स्थानों पर रोजगार मेलों का हुआ आयोजन जिनमें केंद्रीय मंत्रियों ने सहभागिता की।
नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी नौकरी देने के साथ युवाओं को कौशल और तकनीकी से जोड़कर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के प्रति युवाओं को आकर्षित करके स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे है। इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी उन्होंने सराहना की। अपने उद्बोधन में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहां कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के पदों हेतु 152 लोगों को रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
बरेली में आयोजित रोजगार मेले मे केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने 213 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
वाराणसी में भी आयोजित रोजगार मेले में 281 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि बी एच यू, बी एल डब्लू, आई आई टी, कानपुर ,डाक विभाग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
Check Also
Digital Arrest कर ठगी करने वाले 05 गिरफ्तार, सभी अपराधी इंजीनियर हैं
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गुरूग्राम/ लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने सीबीआई/ नारकोटिक्स/ …