Breaking News

Digital Arrest कर ठगी करने वाले 05 गिरफ्तार, सभी अपराधी इंजीनियर हैं

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गुरूग्राम/ लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने सीबीआई/ नारकोटिक्स/ क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर Digital Arrest कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 05 सदस्यों को गुरूवार को होटल दा षान नियर बस स्टेषन गुरूग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी इंजीनियरिंग कर चुके हैं। इनके पास से 133 अदद पेज ॅींजेेंचच के स्क्रीनषाट जिनमें ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातें की, किट से सम्बन्धित जानकारी मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्त : पंकज सुरेला पुत्र कैलाश चन्द्र सुरेला निवासी ग्राम खोरी, थाना बानसूर, जिला अलवर (कोटपुतली बहरोड) राजस्थान उम्र-28 वर्ष, षिक्षा- बीएससी (सरगना), सागर सिंह पुत्र विपिन कुमार निवासी म0नं0 30, वार्ड नं0 3, छोटा मुहल्ला ऐट, थाना ऐट ,जनपद जालौन उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष, षिक्षा- बीटेक ड्रापआउट, सनी वर्मा पुत्र किशन वर्मा निवासी म0नं0 1409 नन्दनपुरा, थाना सीपरी बाजार, जनपद झांसी उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष, षिक्षा- बीबीए, अंशुल माहौर पुत्र स्व0 राज कुमार माहौर निवासी म0नं0 687 कमल सिंह कालोनी, थाना प्रेमनगर, जनपद झांसी उम्र 21 वर्ष, षिक्षा- बीकाम, अभय सिंह पुत्र बबलू सिंह निवासी ग्राम रैपुराजाट मथुरा हालपता रेलवे कालोनी, रानी लक्ष्मी नगर, झांसी उम्र 21 वर्ष, षिक्षा- बीबीए।
डा अषोक सोलंकी निवासी लखनऊ नेे थाना साइबर क्राइम, लखनऊ में सूचना दिया कि उनके मोबाईल पर एक काल आई जिसने अपना परिचय फेडेक्स सर्विस, अंधेरी ईस्ट, मुम्बई दिया और बताया कि एक कोरियर जो ईरान के लिए अरमान अली के नाम पर भेजा गया है, जिसमें 4 एक्सपायर्ड पासपोर्ट, 1 लैपटाप, 1 पेनड्राइव, 4 क्रेडिट कार्ड, 420 ग्राम एम०डी०एम०ए० नामक प्रतिबंधित मादक द्रव्य एवं 3 कि०ग्रा० ट्वॉयज आदि सामान डा अषोक सोलंकी के आधार नम्बर एवं मोबाईल नं० से भेजा गया है, इस सम्बन्ध में एक एफ०आई०आर० कम्पनी ने लिखित छब्ठध् डन्डध्14705 दर्ज कराई है। इस सम्बन्ध में डा0 सोलंकी को मुम्बई क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी से कनेक्ट कर बताया कि इसी आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर से कई बैंकों में खाते खोले गये हैं जिसमें हवाला के जरिए करोड़ों रूपये का लेन-देन हुआ है इसलिए यह अति आवश्यक है कि उनके खातों की जांच की जाय। उनके खातों से रिजर्व बैंक के माध्यम से पैसा उन खातो में भेजा जायेगा जिससे गुनहगारों को पकड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही स्काईप के माध्यम से फर्जी डी०सी० मुम्बई क्राइम ब्रांच, मुम्बई नारकोटिक्स ब्रांच से बात करने को कह कर डराया और धमकाया और इसमें सी०बी०आई० और ई०डी० भी काम कर रही है यह बताया गया और यह भी कहा गया के आप अपना बैंक खाता चेक कीजिए कि कहीं से उसमें गलत पैसा तो नहीं आया है, जो पैसा आपके खाते में है वह पैसा फर्जी पुलिस अधिकारी द्वारा बताये हुए एकाउन्ट में तुरन्त ट्रान्सफर करने को बोला और यह बताया गया कि उसका परीक्षण आर०बी०आई० और वित्त मंत्रालय द्वारा किया जायेगा, उसके उपरान्त आपका पैसा आपके खाते में पुनः वापस भेज दिया जायेगा। साथ ही उनको यह भी धमकाया गया कि इसकी चर्चा जब तक उनका पैसा बताये गये खाते में हस्तान्तरित नहीं हो जाता है तब तक किसी से भी नहीं करेंगे अन्यथा की स्थिति में उनका जीवन भी संकट में आ सकता है। इस प्रकरण में उनको दो दिन तक घर के कमरे में कैद रखा गया जब पैसा हस्तान्तरित हो गया तब डा अषोक सोलंकी ने अपने मित्रों और रिश्तेदार से चर्चा की, तो पता चला कि उनके साथ एक बड़ा फ्राड हो गया और उनके जीवन की मूल कमाई रू 48.00 लाख जो एक झटके में चली गयी। यह 48 लाख पहले दो बैंक खातों में जमा कराये गये फिर उनको अलग अलग कुल 178 बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। उपरोक्त प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए दिनांक 14-11-2024 को एसटीएफ टीम द्वारा होटल दा षान नियर बस स्टेषन गुरूग्राम हरियाणा से उपरोक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्तों द्वारा बताये गये बैक खाते, वालेट की जानकारी/ परीक्षण व गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जोयेगा।

Check Also

मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प: अमित शाह

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार नई दिल्ली/छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री ने 50 नक्सलियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES