Breaking News

भाजपा की चुनाव समीक्षा बैठक में अयोध्या डीएम गए ही कैसे, उन्हें बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज आलम

– भाजपा की समीक्षा बैठक में डीएम की मौजूदगी सिविल सेवा शर्तों का उल्लंघन
– भाजपा शासित राज्यों में जिला अधिकारीयों के भाजपा की समीक्षा बैठकों में जाने की चुनाव आयोग कराए जाँच: कांग्रेस
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने अयोध्या लोकसभा सीट हारने के बाद हुई भाजपा की समीक्षा बैठक में डीएम की मौजूदगी को सिविल सेवा शर्तों का उल्लंघन बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
शाहनवाज आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और भाजपा नेता महंत राजू दास के बीच भाजपा की हार पर हुई समीक्षा बैठक में आरोप-प्रत्यारोप और झड़प की खबरें सामने आई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में डीएम ने भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि चुनाव पूर्व राजू दास के बयानों से पार्टी का नुकसान हुआ। जिसके बाद राजू दास और डीएम में झड़प हुई. शाहनवाज आलम ने कहा कि अगर डीएम को लगा कि भाजपा नेता का बयान नफरती था तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं की? उन्होंने राजू दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बजाए भाजपा की समीक्षा बैठक में शिकायत दर्ज कर क्या अपने को भाजपा का कार्यकर्ता नहीं साबित कर दिया है?
शाहनवाज आलम ने कहा कि जिला अधिकारी चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर होता है वो किसी पार्टी की समीक्षा बैठक में जा ही नहीं सकता. अगर अयोध्या डीएम को राजनीति ही करनी है तो उन्हें नौकरी से इस्तीफा दे कर कोई पार्टी जोइन कर लेनी चाहिए लेकिन पद पर रहते हुए वो ऐसा नहीं कर सकते. उनकी सेवा शर्तें इसकी इजाजत नहीं देतीं. इसलिए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि किसके दबाव में अपने पद की मर्यादा और संविधान की रक्षा के वचन को दरकिनार कर वो वहाँ गए थे?
कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा शासित राज्यों में जिला अधिकारीयों को भाजपा ने अपने समीक्षा बैठकों में बुलाया होगा। इसलिए चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर इसकी जाँच करानी चाहिए।

Check Also

डीजीपी ने त्यौहारों, दीपावली पर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग द्वारा सुदृढ़ सुरक्षा/ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग तथा मुख्यालय स्तर से समय-समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES