Breaking News

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है- जय सिंह

– मां शारदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन मां शारदा महाविद्यालय, कालू खेड़ा, पुरवा, उन्नाव में किया गया। अभियान की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवम जनमानस को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ, ज्ञान सिंह, थानाध्यक्ष, असोहा, उन्नाव और डा0 आर.पी. वर्मा, प्रबंधक, मां शारदा महाविद्यालय उपस्थित रहे।
जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की देश का लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करे। आपके एक एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।
ज्ञान सिंह ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है और अपने गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि देश के हर नागरिक को अपने मत डालने का अधिकार है अपनी मर्जी से देश को, समाज को सुदृढ़, विकास एवं उन्नति करने वाले व्यक्ति को चुनाव में वोट करें।
डॉ आर.पी.वर्मा ने कहा कि देश का वह हर नागरिक जिसकी उम्र अठारह वर्ष हो चुकी और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं साथ ही आने वाले मतदान तिथि 13 मई, 2024 को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर से जरूर करना चाहिए।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के द्वारा पंजीकृत लोक कलाकार हरिओम आल्हा दल, उन्नाव के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशप्रद लोक गीत प्रस्तुत किया गया।

Check Also

केजीएमयू में लेबर एनाल्जीसिया पर मास्टरक्लास

– एपिड्यूरल तकनीकों में प्रगति के साथ सुरक्षित व मरीज, केंद्रित प्रसव पर केंद्रित कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A