वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 सितम्बर। शहर से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी को एवन साइकिल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वह जल्द ही प्रख्यात निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म लालबत्ती में अपनी एक्टिंग का मुजायरा पेश करती नजर आएंगी। फिल्म में कंचन के साथ अभिनेता नाना पाटेकर भी नजर आएंगे। जिसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
होटल बीबीडी फार्च्यून में आयोजित प्रेस वार्ता में कंचन अवस्थी ने बताया कि मुझे लखनऊ आना बहुत पसंद है हालांकि मैं लखनऊ में ही पली-बड़ी हुई हूं। उन्होंने कहा कि मुझे संगीत का भी बहुत शौक था लेकिन फिर लगा कि मैं एक्टिंग के क्षेत्र में अच्छा कर सकती हूं। इसलिए साल 2015 में मुंबई चली गई।
बचपन से साइकिल चलाना पसंद
कंचन ने एवन साइकिल का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक था। कंचन ने एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
गोरखपुर महोत्सव : थिरकेंगे बॉलीवुड.भोजपुरी कलाकार, मनोरंजन, कला, संस्कृति का होगा संगम
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश …