Breaking News

पीलीभीत से खुला गोरखपुर ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का खेल, दो गिरफ्तार

– ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करते थे जालसाजी
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
पीलीभीत। ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में करोड़ों की जालसाजी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ पीलीभीत में शुरू हुई कार्रवाई के बाद गोरखपुर में भी हो गया। पीलीभीत पुलिस ने 4 दिसंबर को फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले विक्की पंडित को पकड़ा था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पहले गोरखपुर में राकेश प्रजापति के साथ मिलकर कॉल सेंटर चलाता था। इस सूचना के बाद गुलरिहा पुलिस सक्रिय हुई और रविवार को मदेरहवा इलाके में छापेमारी कर गिरोह के सरगना राकेश प्रजापति और उसके सहयोगी जान आलम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छह लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, चार हेडफोन, चार चार्जर और एक माउस बरामद किया गया।
गुलरिहा पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश और उसकी टीम फेयर प्ले नामक ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टेबाजी कर लोगों से मोटी रकम हड़पते थे। कॉल सेंटर शाहपुर के खजांची स्थित इंड्रा अस्पताल के बेसमेंट में “कौशल्या इन्वेस्टमेंट” के नाम से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने राकेश, जान आलम, बैंककर्मी कमलेश और सुजीत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। राकेश और जान आलम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि कमलेश, सुजीत और अन्य साथियों की तलाश जारी है।
एमबीए पास राकेश पहले प्राइवेट नौकरी करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात विक्की पंडित से हुई, जिसने उसे साइबर जालसाजी के गुर सिखाए। बाद में उसने खुद का गिरोह बना लिया। गिरोह को पैसों की लेनदेन के लिए बैंक खातों की जरूरत थी, जिसके लिए बैंककर्मी कमलेश की मदद से गुलरिहा क्षेत्र के IDFC बैंक में अनपढ़ और गरीब लोगों के नाम पर कई म्यूल खाते खुलवाए गए। जांच में सामने आया कि प्रत्येक खाते में रोजाना 10 से 15 लाख रुपये तक की जालसाजी की रकम आती थी। अब तक छह म्यूल खातों का पता चला है।
मामला तब सामने आया जब राकेश के गांव के युवक विजय चौहान ने पुलिस में शिकायत दी। उसका आरोप था कि राकेश ने आधार कार्ड लेकर उसके नाम पर खाता खुलवाया और कहा कि हर महीने दो हजार रुपये मिलेंगे। एक रात उसके फोन पर 20 हजार और 10 हजार रुपये के जमा होने के कई मैसेज आए। अगले दिन जब वह बैंक पहुंचा तो कर्मचारी कमलेश ने राकेश को बुलाकर उसे डराकर चुप करा दिया। संदेह होने पर विजय ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पूरे कॉल सेंटर का नेटवर्क उजागर हुआ और गिरोह की परतें खुलती चली गईं।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES