Breaking News

वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ के तहत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
वाराणसी। पत्र सूचना कार्यालय की ओर से शुक्रवार को वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ के तहत वार्तालाप कार्यक्रम (मीडिया कार्यशाला) आयोजित किया गया, जिसमें काशी के लगभग 100 पत्रकारों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यशाला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार बख्शी तथा पीआईबी के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में काशी तमिल संगमम की अवधारणा, उसके सांस्कृतिक महत्व और उत्तर–दक्षिण भारत के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान और बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड एसेट्स के निस्तारण संबंधी पहल की जानकारी भी साझा की गई। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर काशी में हुए व्यापक विकास के कारण पिछले चार वर्षों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए, जो इसकी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करता है। मंडलायुक्त राजलिंगम ने इसे राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाला कार्यक्रम बताया। कार्यशाला में पत्रकारिता की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों पर भी विस्तृत विमर्श हुआ। कार्यक्रम के अंत में पीआईबी अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES