वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। आशियाना में बृज की रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन सेवा अभियान रविवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की ओर से साईं मंदिर, सेक्टर-जे से शुरू हुए वितरण कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों और निराश्रितों को गरिमापूर्ण तरीके से भोजन परोसा गया। वरिष्ठ सदस्य जे. पी. शर्मा ने बताया कि समाजसेवा की इस कड़ी में पनीर-चावल और हलुए का पौष्टिक भोजन लगभग 1500 जरूरतमंदों तक पहुँचाया गया। भोजन वितरण अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासित सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कई पत्रकारों और समाजसेवियों ने भी उपस्थित रहकर सेवा कार्य की सराहना की।
संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि जनसहयोग से चलने वाला यह अभियान मानवता को सुदृढ़ बनाता है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। संस्था ने सुनिश्चित किया कि भोजन शुद्ध, सम्मानजनक और व्यवस्थित रूप से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुँचे, जिससे सेवा का उद्देश्य प्रभावी रूप से पूरा हुआ।