वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
कानपुर नगर। थाना कोहना पुलिस टीम ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विकास उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे व निशादेही से चोरी की भारी मात्रा में पीली और सफेद धातु के आभूषण बरामद किए हैं। इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना कोहना क्षेत्र में हाल ही में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की एक बड़ी घटना अंजाम दी गई थी। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश और चोरी गए माल की बरामदगी में लगी थी। पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ कल्लू निवासी खलासी लाइन, थाना ग्वाल टोली, कानपुर नगर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से बरामद आभूषण उसी चोरी की घटना से संबंधित बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और मामले में अन्य संभावित शामिल व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामदगी के बाद पीड़ितों को उनके चोरी गए आभूषण वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना कोहना पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।