वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आज एक विशेष वॉकाथन का आयोजन किया गया। यह वॉकाथन परिवर्तन स्थल से शुरू होकर परिवर्तन चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, छात्रों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच व उपचार के महत्व को रेखांकित करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर संदेश दिया कि “अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स” यानी प्रारंभिक जांच से ही जीवन बचाया जा सकता है।
आयोजकों ने कहा कि महिलाओं में कैंसर को लेकर अब भी पर्याप्त जागरूकता नहीं है, जिसके चलते देर से पहचान होने पर उपचार कठिन हो जाता है। ऐसे अभियान समाज में जागरूकता की दिशा में अहम कदम साबित होते हैं। वॉकाथन के साथ-साथ विंटेज कार रैली का भी आयोजन किया गया जिसने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और कैंसर जागरूकता अभियान को और प्रभावशाली बनाया। रैली और वॉकाथन का समापन 1090 चौराहे पर हुआ। यहां सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम और नियमित जांच को बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में शामिल लोगों का कहना था कि ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई में समाज की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है और इस तरह की गतिविधियां महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति नई सोच पैदा करती हैं।