Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत वॉकथॉन से

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार।
लखनऊ/ मुंबई । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत मुंबई के मरीन ड्राइव से की, जहां 11 सितंबर को एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉकथॉन में बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री नितेश रंजन और श्री संजय रुद्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य निवारक सतर्कता, पीआईडीपीआई और व्हिसलब्लोअर तंत्र की महत्ता को रेखांकित करना था, जिससे न केवल बैंकिंग क्षेत्र में बल्कि आम जनमानस में भी ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को प्रोत्साहन मिल सके।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में नैतिक आचरण को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन के माध्यम से बैंक ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सतर्कता केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संगठन की मूल कार्यप्रणाली का हिस्सा है। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने बैनर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को सतर्कता के महत्व से अवगत कराया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न आउटरीच और सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों व ग्राहकों दोनों में सत्यनिष्ठा की संस्कृति को सुदृढ़ करना है। बैंक ने कहा कि इस प्रकार की पहलें संगठन के भीतर पारदर्शिता को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में विश्वास और जवाबदेही की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।

Check Also

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 5017 करोड़ रुपये

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES