वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 नवंबर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने उ0प्र0 में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू अपने पैर पसार चुका है। प्रदेश में अब तक हजारों की संख्या में लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं जिसमें लोग असमय ही मौत का शिकार हो गये हैं। प्रशासनिक उदासीनता तथा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हो रही मौतें चिंता का विषय है। राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, भदोही, गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक डेंगू रोकथाम के कोई ठोस उपाय नहीं किये।
उन्होंने कहा कि डेंगू के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है और सरकारी आंकड़ों में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार डेंगू के नए केस दर्ज किये जा रहे हैं। प्रतिदिन नए लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में न तो बेड हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी और दवाई की बात की जाए तो वह भी मरीजों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों और निजी अस्पतालों से मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है लेकिन मेडिकल कालेज में बेड व ऑक्सीजन के अभाव में मरीज स्ट्रेचर पर ही दम तोड रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार न तो एंटी लार्वा का छिडकाव करा रही है और न ही फागिंग का कार्य किया जा रहा है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर लोकसभा तैयारी में जुटी हुयी।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …