वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर महिला सहित 09 अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया एवं 02 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, चोरी के 13 हजार 410 रूपये नगद बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके पास से बरामद आभूषण, रूपया आदि चोरी की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
संदीप, गणेष, हरचुली एवं अक्षय निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा बिहार।
अभिषेक कुमार निवासी ग्राम फुलवारी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर,
जीतन एवं रंजीत कुमार निवासी ग्राम सबरीनगर महावीर टोला थाना रूपसपुर जनपद पटना बिहार।
पालो निवासी विक्रम गंज पटेल नगर जनपद रोहताश बिहार।
अभियुक्ता।
